
गैनौर गांव जिला मधुबनी बिहार से 12 साल पहले लापता हुआ रामू, जिसे परिवार ने मृत मान लिया था हाल ही में हरियाणा के नी आसरे दा आसरा शेल्टर होम में मिला। जब उसे लाया गया, तो उसकी मानसिक स्थिति कमजोर थी। वह सडक़ के किनारे बेसहारा अवस्था में बैठा मिला। वह न बोल पा रहा था न अपना परिचय दे पा रहा था। शेल्टर होम की टीम ने उसकी हालत देख तुरंत उसे सहारा दिया। उसे नहलाया गया, साफ कपड़े दिए गए, दवा, खाना और सबसे अहम एक परिवार जैसा माहौल दिया गया। पूरे एक साल की देखरेख और काउंसिलिंग के बाद, एक दिन उसने धीमी आवाज़ में अपने गाँव का नाम गैनौर मधुबनी बताया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
टीम ने तुरंत परिवार की तलाश शुरू की और जब उसके पिता से संपर्क हुआ तो उसके पिता ने कहा कि मैंने तो मान लिया था कि मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। उन्होंने बताया कि बेटे के जाने के बाद उसकी मां सदमे से गुजर गई और दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए। उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली, लेकिन जब उन्हें फोन आया कि रामू सुरक्षित है और एक शेल्टर होम में रह रहा है तो जैसे रुकी हुई सांसें फिर से चलने लगीं। पिता तुरंत हरियाणा पहुंचे और शेल्टर होम में जब 12 साल बाद बेटे को गले लगाया तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714