
हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी एप्पल ने अप्रैल-जून तिमाही में भारत में रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया और उसकी आईफोन की बिक्री 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी। कंपनी ने 28 जून को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम गुरुवार को जारी किए। तिमाही के दौरान उसका राजस्व सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढक़र 94 अरब डॉलर पर पहुंच गया। प्रति शेयर उसकी कमाई 1.57 डॉलर रही जो एक साल पहले की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।
एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि चीन समेत अधिकतर बाजारों में उसकी बिक्री बढ़ी है और भारत, अमेरिका, कनाडा, यूरोप, दक्षिण एशिया समेत 12 से अधिक देशों/क्षेत्रों में उसने इस तिमाही की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कहा कि आईफोन की बिक्री में भारत और ब्राजील समेत हर भौगोलिक क्षेत्र में वृद्धि प्रतिशत दहाई अंक में रही। मैक की बिक्री से प्राप्त राजस्व 15 प्रतिशत बढ़ा। सर्विस से प्राप्त राजस्व भी 13 प्रतिशत बढक़र सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। कुक ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में सऊदी अरब में ऑनलाइन एक एप्पल स्टोर खोला है और इस साल संयुक्त अरब अमीरात तथा भारत में नये स्टोर खोलने की योजना है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714