
पंजाब के कैबिनेट मंत्री एवं ‘आप’ के प्रदेश प्रधान श्री अमन अरोड़ा ने आज यहां पंजाब कला परिषद, कला भवन में आयोजित 3-दिवसीय फोटो प्रदर्शनी “पंजाब इन फ्रेम्स” के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने हरित क्रांति लाने वाले तथा चंडीगढ़ को आधुनिकता और प्रकृति के संगम वाला शहर बनाने वाले डॉ. एम.एस. रंधावा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस प्रदर्शनी में दुर्लभ दृश्यों का अवलोकन करने के उपरांत श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इस कलात्मक फोटो प्रदर्शनी ने राज्य सूचना आयुक्त श्री हरप्रीत संधू द्वारा कैमरे में कैद किए गए सदियों पुराने स्मारकों, ऐतिहासिक स्थलों और शांतिपूर्ण दृश्यों को प्रदर्शित कर पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता को जीवंत कर दिया है। उनकी मनमोहक तस्वीरों ने राज्य की खूबसूरती को प्रदर्शित करते हुए उसकी विरासत, इतिहास और अद्भुत दृश्यों की झलक पेश की है।
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रदर्शनी ने पंजाब के जीवंत सार और शाश्वत विरासत को सुंदरता के साथ प्रस्तुत किया है। उन्होंने किसी भी क्षेत्र की धरोहर को सुरक्षित रखने और प्रोत्साहित करने के लिए फोटोग्राफी के सशक्त माध्यम को रेखांकित करते हुए उपस्थित जनों को पंजाब की विशिष्ट और शाश्वत सुंदरता का स्मरण कराया।
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 को समर्पित और पंजाब कला परिषद के संरक्षण में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को हुआ था। इस प्रदर्शनी ने कला प्रेमियों को पंजाब के विविध दृश्यों के माध्यम से एक शानदार दृश्यात्मक यात्रा का अवसर प्रदान किया, जिसमें राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, कृषि एवं धार्मिक धरोहर को प्रदर्शित किया गया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस समापन समारोह में सुशासन एवं आई.टी. विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री डी.के. तिवाड़ी, पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी, फूड प्रोसेसिंग की प्रमुख सचिव श्रीमती राखी गुप्ता भंडारी, पंजाब आर्थिक नीति एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता, पंजाब कला परिषद के चेयरमैन श्री स्वरनजीत सवी, सिविल मिलिट्री मामले, पश्चिमी कमान के निदेशक कर्नल जसदीप संधू, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व जज न्यायमूर्ति के.एस. ग्रेवाल तथा पूर्व गृह सचिव डॉ. बी.सी. गुप्ता सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714