
चंडीगढ़/लुधियाना, 22 अगस्त
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार आई.टी. सेक्टर को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी संबंध में काफी ज़मीन आरक्षित की गई है, जहां आई.टी. सेक्टर को और विकसित किया जाएगा।
इन शब्दों का प्रगटावा पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज स्थानीय होटल रीजेंटा सेंट्रल क्लासिक में आयोजित ‘‘आई.टी. इंडिया एक्सपो-2025’’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए कही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आने वाले समय में आई.टी. सेक्टर को कई शहरों में आगे ले जाएगी। उन्होंने बताया कि उद्योगपतियों द्वारा लगभग एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जा चुका है और आई.टी. क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर निवेश आ रहा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस अवसर पर विधान सभा हलका आत्म नगर से विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आई.टी. एक्सपो की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने इस प्रदर्शनी का आयोजन करने वाली पूरी टीम को बधाई दी, जिन्होंने लुधियाना शहर के निवासियों, खासकर आई.टी. सेक्टर से जुड़े विद्यार्थियों को नई तकनीक के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न नामी कंपनियों के साथ लुधियाना के अलावा अन्य शहरों के लोग भी शामिल होकर नए उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैं और अपना अनुभव साझा कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री चीमा ने कहा कि यह केवल पंजाब राज्य की ही नहीं बल्कि भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है जिसकी तैयारी पिछले लगभग 3 वर्षों से की जा रही थी और अब उसका परिणाम सामने है। उन्होंने बताया कि विभिन्न कंपनियों के लगभग 1000 से अधिक डीलरों ने इसमें शिरकत की है और आई.टी. सेक्टर से जुड़े करीब 22 हज़ार विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थी नई तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सफल होंगे, जो ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होती।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714