
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज एक अनोखा उदाहरण पेश किया। वह एमएलए होस्टल से साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उनके स्पीकर हरविंदर कल्याण, मंत्रिमंडल के सदस्य और कई विधायक भी साइकिल यात्रा में शामिल हुए। यह पहल नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधानसभा की तरफ से आयोजित की गई थी। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि व्यायाम से इंसान एक्टिव रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान है फिट इंडिया, स्वस्थ इंडिया।
जब हम योग और व्यायाम करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और जब स्वस्थ रहेंगे तो विकास की रफ्तार भी तेज होगी। युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमारे देश की सबसे बड़ी संपत्ति हैं, लेकिन नशा इस अनमोल संपत्ति को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि नशा इंसान की सेहत, परिवार और समाज तीनों को नुकसान पहुंचाता है और धीरे-धीरे उसे गरीबी व बीमारी की ओर धकेल देता है। उन्होंने कहा कि राज्य में साइक्लोथॉन यात्रा और मैराथन कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि युवा जागरूक हों। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा इन अभियानों में शामिल होकर नशामुक्त और स्वस्थ हरियाणा बनाने का संकल्प ले रहे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
सरकार ने पूरी की सस्कृति मॉडल स्कूल खोलने की घोषणा
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले साढ़े 10 वर्षों में प्रदेश में शिक्षा सुधार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के बजट में हर 10 किलोमीटर पर संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने की घोषणा की गई थी, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हथीन ब्लॉक में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के अपग्रेड से संबंधित पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय सापनकी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालुका तथा राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय स्वामिका के अपग्रेड का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के समक्ष विचाराधीन हैं । उन्होंने कहा कि हथीन ब्लॉक में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सापनकी में मानदंड अनुसार छात्र संख्या 210 है जबकि उपलब्धता 227 है । उन्होंने कहा कि विद्यालय के अपग्रेड हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है मानदंडों में छूट प्रदान करते हुए यह स्वीकृति प्रदान की गई है । इसी प्रकार हथीन ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मालुका और राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, स्वामिका में भी विद्यालयों के अपग्रेड हेतु मानदंडों में छूट प्रदान करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है । उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित कर रही है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को भर्ती प्रक्रिया के लिए कहा गया है और जल्द ही विद्यालयों में और भी शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714