
मुंबई
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो भारत से बाहर अपने कामकाज का विस्तार करेगी। यह ऐलान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना बैठक में किया। अंबानी ने कहा कि जियो अपने ऑपरेशंस का भारत से बाहर विस्तार करेगी, यह हमारी स्वदेशी टेक्नोलॉजी को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाएगी। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि जियो की आगे की राह इसके अब तक के सफर से कहीं बेहतर है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि ऑपरेटर ने 500 मिलियन ग्राहक पार कर लिए हैं, जो कि अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस की संयुक्त आबादी से कहीं ज्यादा है। साथ मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंटेलिजेंस नाम से नया एआई वेंचर लाने का भी ऐलान किया। अंबानी ने सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी मेटा के साथ एआई-फोकस्ड ज्वाइंट वेंचर लाने की घोषणा भी की।
रिलायंस-मेटा के संयुक्त उपक्रम में 855 करोड़ रुपए का शुरुआती निवेश होगा, इसमें रिलायंस और मेटा का अनुपात 70:30 का होगा। इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए भी गूगल के साथ पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी का मकसद भारत में एआई रेडी डाटा सेंटर्स बनाना है। मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे गर्व है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहले से ही रिलायंस के डीप-टेक बिजनेस में बदलने की ओर है।
2026 की पहली छमाही में आएगा जियो का आईपीओ
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि रिलायंस जियो का आईपीओ साल 2026 की पहली छमाही में आएगा। यह दलाल स्ट्रीट के इतिहास में सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो के आईपीओ का साइज पिछले साल आए हुंडई इंडिया के आईपीओ से करीब दोगुना हो सकता है। पिछली कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जियो के आईपीओ का साइज करीब 52,000 करोड़ रुपये का हो सकता है, ऐसे में यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714