
यूके्रन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की ने भारत सहित रूस के साथ व्यापार संबंध रखने वाले देशों पर अमरीका के टैरिफ लगाने का समर्थन किया है। उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ कार्रवाई को ‘सही विचार’ बताया है। अमरीकी ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए जेलेंस्की ने रूस के ऊर्जा व्यापार को यूके्रन के खिलाफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हथियार करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तेल निर्यात को रोकने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच हाल ही में चीन में हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर जेलेंस्की ने कहा कि मुझे लगता है कि रूस के साथ डील जारी रखने वाले देशों पर टैरिफ लगाने का विचार सही है।
यूके्रनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के साथ ऊर्जा व्यापार जारी रखने के लिए यूके्रन के यूरोपीय पार्टनर देशों पर भी हमला किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी समझते हैं कि हमें पुतिन पर अतिरिक्त दबाव बनाने की आवश्यकता है। हमें अमरीका से दबाव की आवश्यकता है और मैंने कहा कि मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप यूरोपीय लोगों के बारे में सही हैं- मैं सभी पार्टनर्स का बहुत आभारी हूं, लेकिन उनमें से कुछ अभी भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं। यह उचित नहीं है, इसलिए हमें रूस से किसी भी प्रकार की ऊर्जा खरीदना बंद करना होगा। मुझे लगता है कि जो देश रूस के साथ अभी भी डील कर रहे हैं, उन देशों पर टैरिफ लगाने का विचार है एक सही विचार है। दूसरी तरफ अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि रूस से लगातार कच्चा तेल खरीद रहे देशों पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने के लिए तैयार हूं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714