
नई दिल्ली। पेप्सिको इंडिया के देसी स्नैक ब्रांड कुरकुरे ने अपनी 25वीं सालगिरह पर कुरकुरे ज्वार पफ्स पेश किए। यह मोटे अनाज आधारित स्नैक्स की श्रेणी में उसका पहला उत्पाद है। यह तला हुआ नहीं, बल्कि बेक किया हुआ है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है। कंपनी ने बताया कि भारत में खानपान की संस्कृति बदलाव के दौर से गुजर रही है। अब उपभोक्ता बेहतरीन स्नैक्स के विकल्प तलाशते हुए पारंपरिक आहार की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और ऐसे घरेलू ब्रांड्स को अपना रहे हैं, जो स्थानीय लोगों एवं अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भूमिका निभाते हैं। इन बदलावों के साथ मोटे अनाजाों की ओर उनका रुझान बढ़ रहा है।
पेप्सिको इंडिया की निदेशक (विपणन) कुरकुरे एंड डोरिटोज आस्था भसीन ने कहा कि पेप्सिको इंडिया में हमारा लक्ष्य देश की समृद्ध खाद्य परंपरा से जुड़े रहते हुए लगातार उपभोक्ताओं के बदलते स्वाद एवं प्राथमिकताओं के लिए कुछ नया करते रहना है। कुरकुरे ज्वार पफ्स के साथ हमने हमेशा से खास माने गये इस अनाज को ऐसे स्वरूप में पेश किया है, जो आसानी से पहुंच में आने वाला है और जिसमें भरपूर रोमांच भी है। कुरकुरे ज्वार पफ्स 10 रुपये और 20 रुपये के पैक में उपलब्ध होगा। इस लॉन्चिंग को टीवी, डिजिटल एवं रिटेल टचपॉइंट्स पर व्यापक विज्ञापन अभियान से सहयोग मिलेगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714