
कालका
कालका विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक करोड़ तीन लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कालका की लोकप्रिय विधायक शक्तिरानी शर्मा द्वारा किया गया। गांव-गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया और उन्हें भरपूर प्यार दिया। इस दौरान उन्होंने गांवों में अपने कार्यकर्ताओं से भी भेंट की तथा प्रत्येक गांव की प्रमुख समस्याओं के साथ-साथ ग्रामीणों की निजी समस्याएं भी सुनीं। शिलान्यास किए गए कार्यों में गांव जोहडीवाला में 10.19 लाख रुपए की लागत से यादराम के घर के पास पक्का रास्ता, डंगा व पुलिया का निर्माण कार्य, गांव केदारपुर में 8.06 लाख रुपए की लागत से मेन रोड से दसाई घर तक पक्का रास्ता, गांव जबरोट में 15.11 लाख रुपए की लागत से मेन रोड से दामोदर के घर तक डंगा व पक्का रास्ता, गांव जनौली (धतोगड़ा) में 11.45 लाख की लागत से पाइप लाइन बिछाने व ड्रेन (नाला) का निर्माण, गांव भवाना में 20.86 लाख रुपए की लागत से स्कूल से साबर के घर तक पक्का रास्ता, पक्की सडक़, गांव खोई में 19.95 लाख रुपए की लागत से धर्मपाल के घर से लज्जा राम के घर तक तथा दयाल सिंह के घर से शेर सिंह के घर तक पक्के रास्तों का निर्माण और गांव डखरोग में 15.12 लाख रुपए की लागत से स्कूल से बाली के घर तक पक्का रास्ता शामिल है। इन कार्यों के शिलान्यास पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक का आभार प्रकट किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
ग्रामीणों ने बताया कि कई कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, जिनकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्य करवा रहे हैं। विधायक शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि अच्छी सडक़ें किसी भी क्षेत्र के विकास का असली पैमाना होती हैं। जब यातायात और आधारभूत ढांचा मजबूत होता है, तो समाज का हर वर्ग तरक्की करता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कालका विधानसभा की हर गली और हर सडक़ को मज़बूत और आधुनिक बनाने के लिए सरकार और वे स्वयं लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में डंगे के निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा और सुरक्षा मिलेगी तथा बरसात के समय आने वाली दिक्कतों से भी निजात मिलेगी। उन्होंने घोषणा की कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक सडक़ों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714