
मोहाली
एसएएस नगर मोहाली विधानसभा क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के उद्देश्य से विधायक कुलवंत सिंह ने आज विधानसभा क्षेत्र की चार महत्वपूर्ण सडक़ों के नवीनीकरण और निर्माण कार्यों का औपचारिक शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं पर कुल 2.13 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह पहल क्षेत्र में यातायात को सुचारू बनाने और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस अवसर पर विधायक कुुलवंत सिंह ने कहा कि ये सभी प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की विकास के प्रति प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुसार किए जाएंगे और प्रत्येक प्रोजेक्ट में 5 साल की रखरखाव अवधि भी शामिल की गई है। उन्होंने बताया कि सभी कार्य 6 महीने की निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे। चारों सडक़ परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि धुराली से रायपुर खुर्द सडक़ के नवीनीकरण के अंतर्गत 1.15 किलोमीटर लंबी सडक़ की चौड़ाई 10 फीट से बढ़ाकर 18 फीट की जा रही है। इस पर लगभग 84.48 लाख रुपए खर्च होंगे। इस सडक़ का निर्माण अंतिम बार वर्ष 2018 में हुआ था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
नवीनीकरण के दौरान 80 मिमी पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे और यह कार्य 6 महीने में पूरा हो जाएगा। वहीं, 1.45 किलोमीटर लंबी और 10 फीट चौड़ी इस सडक़ पर 30 लाख रुपए खर्च होंगे। इसमें से 23.70 लाख रुपए निर्माण कार्य के लिए और शेष राशि पांच वर्षों तक रखरखाव के लिए निर्धारित की गई है। इस सडक़ का निर्माण आखिरी बार 2016 में हुआ था। वहीं, 1.76 किलोमीटर लंबी और 10 फीट चौड़ी इस सडक़ पर 38.26 लाख रुपए खर्च होंगे, जिसमें से 30.70 लाख रुपए निर्माण कार्य के लिए हैं। सडक़ का लुक तैयार किया जा रहा है और यह भी 6 महीने में पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार दांव से रामगढ़ मार्ग, जो 1.33 किलोमीटर लंबा और 15 फीट चौड़ा है के चौड़ीकरण और उन्नयन पर 61 लाख रुपए खर्च होंगे। इस सडक़ का आखिरी नवीनीकरण 2018 में हुआ था। इसका निर्माण 80 मिमी पेवर ब्लॉक से किया जा रहा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
 
				
 
						





Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714