आज की ख़बरपंजाब

अब तक 57 करोड़ रुपए जब्त, उपचुनाव में पुलिस अलर्ट, 24 घंटे नाके लगाने के निर्देश

चंडीगढ़

पंजाब विधानसभा की 21 तरन तारन सीट के उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार 57 करोड़ 47 लाख रुपए से अधिक की ज़ब्ती की है। विस्तार से बताते हुए कहा गया कि हलका तरन तारन में 7 अक्तूबर को आचार संहिता लागू होने से लेकर 3 नवंबर तक पंजाब पुलिस ने 51429.50 लीटर शराब मूल्य 32 लाख 89 हज़ार 160 रुपए, 21811.10 ग्राम नशीले पदार्थ मूल्य 56 करोड़ 67 लाख 10 हज़ार 500 रुपए, 9 लाख 73 हज़ार 480 रुपए नकद तथा 37 लाख 85 हज़ार 700 रुपए मूल्य का अन्य सामान जब्त किया है। मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि पुलिस प्रशासन को हलका तरन तारन में 24 घंटे नाकों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अवैध तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी या किसी अन्य प्रकार का सामान फ्री बीज, बांटने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि तरन तारन हलके में कुल 192838 मतदाता हैं। इनमें 100933 पुरुष मतदाताए 91897 महिला मतदाता और 8 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कुल सेवा मतदाता 1357, 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता 1657, एनआरआई मतदाता 306 तथा दिव्यांग मतदाता 1488 हैं। उन्होंने आगे बताया कि 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 3333 मतदाता हैं। इसके अलावा 114 मतदान केंद्र स्थानों पर कुल 222 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 60 शहरी और 162 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button