
पंजाब के तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत ली है। पार्टी के हरमीत सिंह संधू ने शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर रंधावा को मात दी। वहीं सांसद अमृतपाल की पार्टी वारिस पंजाब के उम्मीदवार मनदीप सिंह तीसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस के करणबीर सिंह बुर्ज और भाजपा के हरजीत सिंह संधू को करारी हार का सामना करना पड़ा। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। 16 राउंड तक काउंटिंग हुई। पहले दो राउंड में अकाली दल की सुखविंदर कौर आगे रहीं। तीसरे राउंड में आप के हरमीत संधू ने जो बढ़त ली तो वह आखिर तक नहीं टूटी। 10वें राउंड में पार्टी को लीड मिलते ही समर्थकों का जश्न शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी ने 12,091 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की। कांग्रेस भाजपा दोनों की जमानत जब्त हो गई। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को कुल 42649 वोट मिले और उनकी बढ़त 12091 वोटों की रही। उन्होंने बताया कि शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर दूसरे स्थान पर रहीं और उन्हें 30558 वोट मिले।
निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा 19620 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उपचुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार करणबीर सिंह को 15078 वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रहे। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू 6239 वोटों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। रिटर्निंग ऑफिसर गुरमीत सिंह ने आगे बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप सिंह को 873 वोट मिले। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार हरबिंदर कौर उस्मा को 547 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार नीतू शटरांवाले को 464 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार विजय कुमार को 457 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार जसवंत सिंह सोहल को 147 वोट, सचो सच पार्टी के उम्मीदवार शाम लाल गांधी को 123 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार अरुण कुमार खुरमी राजपूत को 113 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार हरपाल सिंह भंगू को 104 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट कोमलप्रीत सिंह को 68 वोट और इंडियन जस्टिस पार्टी के उम्मीदवार नायब सिंह को 64 वोट मिले है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714