
नई दिल्ली
दिल्ली धमाके को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने फरीदाबाद में नॉर्थ जोनल काउंसिल (एनज़ीसी) की बैठक के दौरान कहा कि दिल्ली में जिन भी लोगों ने बम धमाके को अंजाम दिया था, उन्हें हम पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे। इस बैठक की शुरुआत में दिल्ली में हाल ही में हुए कार बम विस्फोट और जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना हम सबकी साझी प्रतिबद्धता है। मोदी सरकार के अब तक के रिकार्ड के अनुरूप दिल्ली बम दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे। बता दें दिल्ली बम धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस समेत देश की कई बड़ी जांच एजेंसियों की जांच जारी है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
बीते कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों से कई आतंकी और संदिग्धों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इन तमाम गिरफ्तार संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है। अमित शाह ने 13 नवंबर को भी इस धमाके में शामिल आतंकियों को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने उस दौरान कहा था कि इस धमाके में जो भी शामिल हैं, उन्हें हम ऐसी सजा देंगे कि आगे से ऐसा हमला करने से पहले सोचेंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि हमारी सजा दुनिया के लिए एक संदेश की तरफ भी होगा।
कश्मीर की सुरक्षा का वादा था, दिल्ली ही खतरे में डाल दी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 10 नवंबर को लाल किले के पास विस्फोट की घटना हुई, जो देश में बढ़ती असुरक्षा की भावना और जम्मू-कश्मीर में केंद्र की नीतियों की विफलता को दर्शाती है। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार ने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानियां लाल किले के ठीक सामने गूंज उठीं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उस वादे को पूरा करने के बजाय आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया। उन्होंने कहा कि आप हिंदू-मुस्लिम राजनीति करके वोट तो पा सकते हैं, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है?
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714