
लंबी विधानसभा क्षेत्र के गांव आलमवाला के पास रविवार एक दर्दनाक और संदिग्ध हादसे में अबोहर माइनर में कार गिर जाने से एक महिला व उसकी तीन वर्षीय मासूम बेटी की मौत हो गई। जबकि महिला का पति कार की खिडक़ी खुल जाने के कारण बाल-बाल बच गया। यह हादसा रात करीब आठ बजे हुआ। दोनों शवों को नहर से बाहर निकाल लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतकों की पहचान 33 वर्षीय सिमरन कौर और तीन वर्षीय तकदीर कौर के रूप में हुई है, जो गांव जंडवाला भीमेशाह, जिला फाजिल्का की रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि हादसा गांव आलमवाला के पास नहर के पुल के निकट एक तीखे मोड़ पर हुआ। जहां कार चालक संतुलन खो बैठा और कार सीधे माइनर में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही आलमवाला गांव के गुरुद्वारे से स्पीकर से सूचना होका के माध्यम से ग्रामीणों से मौके पर पहुंचने की अपील की गई।
सूचना पर थाना कबरवाला पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू करते हुए मां और बेटी के शवों को नहर से बाहर निकाला। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मलोट भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मृतका का पति साहिल खेड़ा निवासी गांव जंडवाला भीमेशाह अपनी पत्नी सिमरन कौर और बेटी तकदीर कौर के साथ कार में सिरसा से घर लौट रहा था। आलमवाला के पास तीखे मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए मृतका के पति को पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714