आज की ख़बरयूथ लाइफ

प्रसार भारती में Vacancy, यहां ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, जानिए लास्ट डेट

भारत के पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर, प्रसार भारती में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है। प्रसार भारती को मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए योग्य लोगों की तलाश है, जो कैंडीडेट्स योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस नई भर्ती के जरिए प्रसार भारती रायपुर, जलंधर, पटना, मुंबई, भोपाल, रांची समेत विभिन्न शहरों में दूरदर्शन केंद्र (डीडीके), आकाशवाणी और कमर्शियल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (सीबीएस) में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की पोस्ट को भरेगा। योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 21 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट या विश्वविद्यालय से एमबीए/ एमबीए मार्केटिंग या पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट/मार्केटिंग में किया हो। साथ में न्यूनतम एक साल काम का अनुभव हो। जिनको मीडिया संगठनों के साथ डायरेक्ट सेलिंग में अनुभव हो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

आयुसीमा: 35 साल से कम की उम्र हो। भर्ती के नोटिफिकेशन की तारीख तक एज लिमिट की गणना होगी।

सैलरी: चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता के लिए 35000 -50000 प्रतिमाह (नेगोशिएबल)। अन्य शहरों के लिए 35,000 से 42000/- प्रतिमाह तक।

कार्य अवधि: दो वर्ष (कॉन्ट्रेक्चुअल)


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

यहां निकली रिक्तियां

दूरदर्शन केंद्र, भुवनेश्वर 01
दूरदर्शन केंद्र, विजयवाडा 01
दूरदर्शन केंद्र, चेन्नई 01
दूरदर्शन केंद्र, तिरुवनंतपुरम 01
दूरदर्शन केंद्र, रायपुर 01
दूरदर्शन केंद्र, जालंधर 01
दूरदर्शन केंद्र, रांची 01
आकाशवाणी कोडाइकनाल 01
सीबीएस, कटक 01
सीबीएस, पटना 01
सीबीएस, हैदराबाद 01
सीबीएस, मुंबई 01
सीबीएस, भोपाल 01
सीबीएस, कोलकाता 01
कुल 14


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

कोल इंडिया को चाहिए 125 ट्रेनी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक शानदार अवसर है। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 125 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया। ये भर्तियां कोल इंडिया लिमिटेड के अलावा इसकी अनुषांगिक कंपनियों—बीसीसीएल, ईसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल, एमसीएल, सीएमपीडीआईएल और एनईसी-में की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार 222.ष्शड्डद्यद्बठ्ठस्रद्बड्ड.द्बठ्ठ पर 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित पद के अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट (सीए/सीएमए इंटरमीडिएट पास) या चार्टर्ड अकाउंटेंट/कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट की योग्यता होनी चाहिए।

स्टाइपेंड: चयनित उम्मीदवारों को 22,000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

आयुसीमा: यूआर/ईडब्ल्यूएस: अधिकतम 28 वर्ष, ओबीसी (एनसीएल): अधिकतम 31 वर्ष, एससी/एसटी: अधिकतम 33 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी)

चयन प्रक्रिया: मेरिट के आधार पर चयन व दस्तावेज सत्यापन।

आईआईएम ने 19 तक मांगे आवेदन

अच्छे इंस्टीट्यूट में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका आ गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ ने नॉन फैकल्टी के 38 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इंस्टीट्यूट ने ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू कर दिया है। यहां मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर मैनेजर, प्रोग्राम असिस्टेंट समेत कई पद भरे जाएंगे। आईआईएम लखनऊ की इस भर्ती के लिए योग्य कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबसाइट  पर 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

आयुसीमा: 35 से 45 वर्ष तक पोस्टवाइज

सैलरी: 55840-1,14,830 रुपए प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा

योग्यता: सभी पदों के लिए पोस्टवाइज अलग-अलग योग्यता तय की गई है। मैनेजर बनने के लिए कैंडीडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/इंस्टीट्यूट से एमबीए या इसके समकक्ष डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। डिप्टी मैनेजर के लिए पोस्ट ग्रेजुएट के साथ दो-तीन साल संबंधित क्षेत्र का अनुभव मांगा गया है। असिस्टेंट मैनेजर के लिए भी पोस्ट ग्रेजुएशन और दो साल का असिस्टेंट मैनेजर लेवल पद पर अनुभव होना जरूरी है।

एनसीईआरटी में नौकरी को करें अप्लाई

गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी एनसीईआरटी की भर्ती में भी आवेदन कर सकते हैं। यहां प्रोडक्शन ऑफिसर, बिजनेस मैनेजर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर ग्रेड-ए, सीनियर अकाउंटेंट, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर अकाउंटेंट, स्टोर ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर आवेदन लिए जा रहे हैं। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) इस नॉन एकेडमिक भर्ती के जरिए कुल 173 खाली पदों को भर रहा है। इसमें अलग-अलग लेवल की पोस्ट शामिल हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया गया है।

योग्यता: सभी पदों के लिए पोस्टवाइज अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। एमटेक, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री, जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन/पब्लिक रिलेशन की डिग्री, आट्र्स/साइंस/कॉमर्स में बैचलर डिग्री, 12वीं के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा/सर्टिफिकेट, ग्रेजुएट डिग्री, 10वीं/12वीं आदि योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button