अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा मोड़, उर्मिला सनावर ने रोशनाबाद अदालत में जमा किया मोबाइल

हरिद्वार। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर अहम मोड़ सामने आया है। मामले से जुड़े वायरल ऑडियो क्लिप और कथित वीआईपी कनेक्शन की जांच के क्रम में अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने शुक्रवार को हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित अदालत में अपना मोबाइल फोन विधिवत रूप से जमा कर दिया। यह मोबाइल फोन अब विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार, उक्त मोबाइल फोन से वायरल हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग तथा अन्य डिजिटल साक्ष्यों की सत्यता की जांच की जानी है। माना जा रहा है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट से ऑडियो क्लिप की प्रमाणिकता, रिकॉर्डिंग की तिथि, समय और उसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ होने या न होने की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि उर्मिला सनावर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो क्लिप साझा किए थे, जिनमें कथित तौर पर एक वीआईपी का नाम लिए जाने का दावा किया गया था। इन क्लिपों के सार्वजनिक होने के बाद प्रदेश की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई थी और मामले की गहन जांच की मांग उठने लगी थी। आज सुबह उर्मिला सनावर रोशनाबाद अदालत पहुंचीं, जहां अदालत के निर्देश पर उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष अपना मोबाइल फोन सौंप दिया। इससे पूर्व उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पूछताछ में देरी की थी, हालांकि अब उनके इस कदम को जांच में सहयोग के रूप में देखा जा रहा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
अदालत परिसर से बाहर निकलते हुए उर्मिला सनावर ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन अदालत के समक्ष जमा कर दिया है और अब जांच एजेंसी स्वतंत्र रूप से फॉरेंसिक जांच करा सकती है। उन्होंने विश्वास जताया कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी और न्याय सुनिश्चित होगा। फिलहाल, एसआईटी की नजर मोबाइल फोन से मिलने वाले डिजिटल साक्ष्यों पर टिकी हुई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714