
डेराबस्सी
डेराबस्सी पुलिस ने एक जघन्य हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने शराब के नशे में अपनी ही दादी की बेरहमी से हत्या कर दी थी और वारदात के बाद फरार हो गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 अक्तूबर 2025 को गुप्ता कॉलोनी, डेराबस्सी में रहने वाली 85 वर्षीय गुरबचन कौर की उनके पोते आशीष सैनी ने रसोई के चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी। बताया गया है कि आरोपी शराब पीने का आदी है और वारदात के समय भी नशे में था। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरमनदीप सिंह हांसए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसएएस नगर और मनप्रीत सिंहए पुलिस अधीक्षक रूरल के निर्देशों पर विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
कार्रवाई की निगरानी बिक्रमजीत सिंह बराड़, डीएसपी डेराबस्सी ने की। इंस्पेक्टर सुमित मोरए एसएचओ डेराबस्सी के नेतृत्व में गठित टीमों ने तकनीकी और मानवीय सूत्रों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद 14 जनवरी 2026 को आरोपी आशीष सैनी पुत्र कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना डेराबस्सी में मुकदमा नंबर 298 दिनांक 15-10-2025 के तहत धारा 103 बीएनएस में मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि एसएएस नगर पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने और गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714