
Mohali-वल्र्ड ट्रेड सेंटर मोहाली के बिल्डर ने आम लोगों की मेहनत और खून पसीने की कमाई को खुलेआम लूटकर उनसे अरबों रुपए ठग लिए, जिनकी गमाडा से मिलीभगत के कारण करीब 1200 अलॉटी अभी तक परेशान हैं और अलॉटीओं का आरोप है कि उनसे 70 से 100 फीसदी रकम वसूल ली गई है लेकिन प्रोजेक्ट का सिर्फ ढांचा ही खड़ा दिख रहा है। आज मोहाली प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए वल्र्ड ट्रेड सेंटर चंडीगढ़ मोहाली अलॉटी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेजिडेंट अमरजीत सिंह वालिया और वाइस प्रेजिडेंट एके मेहता ने कहा कि करीब 1200 अलॉटीज से इक_ा किए गए 432 करोड़ रुपए का कथित तौर पर ऊपर बताए गए बिल्डर ने गबन कर लिया है और उसको भरोसा दिया गया था कि वह 2020 में प्लॉट का कब्जा दे देगा, लेकिन आज 6 साल बीत जाने के बावजूद यह ठंडे बस्ते में पड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि गमाडा ने अप्रैल 2023 में यह साइट वापस ले ली थी और रेरा ने 2024 में इसे कैंसल कर दिया था। अभी तक गमाडा ने इन्वेस्टर्स के अधिकारों की रक्षा के लिए कोई पक्का एक्शन नहीं लिया है।
अलॉटीज ने प्रेस को बताया कि अगर गमाडा यह प्रोजेक्ट 2023 में पूरा नहीं होने पर रद कर दिया है, तो गमाडा के कहने पर सैकड़ों अलॉटीज द्वारा दिए गए करोड़ों रुपए किससे वापस मांगे जाएं, क्योंकि गमाडा ने पहले ही हाथ खड़े कर दिए हैं। जबकि मोहाली, चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि नोएडा में भी लोगों के अरबों रुपए हड़पने वाले बिल्डर को ईडी ने करीब 10 महीने पहले गिरफ्तार कर लिया है। इस केस को 2015 में गमाडा ने डब्ल्यूटीसी चंडीगढ़ मोहाली प्रोजेक्ट के तहत 132 करोड़ रुपए में नीलाम किया था। लेकिन डिवेलपर कंपनी डब्ल्यूटीसी नोएडा डिवेलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की नाकामी के कारण यह प्रोजेक्ट एक दशक से भी ज्यादा समय से रुका हुआ है, जिसका खामियाजा इस प्रोजेक्ट में अपना पैसा लगाने वाले सैकड़ों आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 8 एकड़ एरिया में फैले इस प्रोजेक्ट में सिर्फ नाम के स्ट्रक्चर बनाकर लोगों के करोड़ों रुपए हड़पे गए हैं। एसोसिएशन के नेताओं ने पंजाब सरकार और गमाडा से तुरंत एक्शन लेने की मांग की है, ताकि मौजूदा बिल्डर को प्रोजेक्ट पर किसी भी दावे या अधिकार से वंचित किया जा सके।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714