
अजमेर में शुक्रवार अलसुबह तारागढ़ की पहाड़ी पर अचानक आग लग गई। हवा चलने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पहाड़ी का बड़ा हिस्सा लपटों में घिर गया। आग की सूचना मिलते ही वन विभाग, रामगंज थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक सुबह पहाड़ी पर आग भड़क रही थी। जल्द ही वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह पूरी पहाड़ी को अपनी चपेट में ले सकती थी, जिससे वहां के वन्यजीवों और पर्यावरण को भारी नुकसान होने की आशंका थी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रात से ही लगी हुई थी, लेकिन सुबह होते-होते हवा के साथ और अधिक भड़कने लगी। दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल, रामगंज थाना पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग प्राकृतिक कारणों से लगी या फिर किसी शरारती तत्व ने इसे जानबूझकर फैलाया। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714