
नंगल में 28 वर्षीय युवा की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने की जानकारी मिली है। मृतक अपने पीछे एक बेटा-बेटी व पत्नी को छोड़ गया। इस मौत से परिवार का रो-रो बुरा हाल है। नंगल माधवनगर से विशाल बाली नामक 28 वर्षीय युवक को उसके परिवार के लोग उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए थे लेकिन डयूटी पर तैनात डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा सोमनाथ व चाची किरन ने कहा कि उनके बेटे की मौत नशे की ओवर डोज के कारण हुई है। इस परिवार ने कहा कि नंगल नशे की दलदल में लगातार धसता जा रहा है और पुलिस प्रशासन को चाहिए कि किसी और परिवार के घर का चिरांग हमेशा-हमेशा को लिए बुझे उससे पहले नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कारवाई अमल में लाई जाए।
उधर जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु बीबीएमबी अस्पताल में डयूटी पर तैनात डाक्टर संदीप कुमार ने सम्पर्क किया तो उन्होने कहा कि जब विशाल बाली नामक युवक को अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी और उसके मौत के कारणों का पता पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा। उधर थाना प्रभारी नंगल इंसपेक्टर राहुल शर्मा से जानकारी लेने हेतु सम्पर्क किया तो उन्होने कहा कि एएसआई सुशील कुमार मौके पर गए थे ओर हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714