
मुंबई। भारी बारिश के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब Air India का एक विमान रनवे से फिसल गया। यह A320 एयरक्राफ्ट कोच्चि से मुंबई आ रहा था और सुबह 9.27 बजे रनवे 27 पर लैंड करते समय विमान फिसल गया। विमान टचडाउन जोन के पास फिसलकर 16 से 17 मीटर बाहर चला गया। इसके बाद यह अनपेव्ड एरिया में घुसा और वहां से निकलकर टैक्सीवे पर पहुंचा जहां विमान जा रुका।
गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि विमान को मामूली क्षति पहुंची है, लेकिन यह पूरी तरह ठीक था और अपने आप पार्किंग वे तक पहुंच गया। वहीं, हादसे के बाद एयर इंडिया ने बयान जारी करते हुए बताया कि विमान को सुरक्षित रूप से टैक्सीवे तक लाया गया और सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया। किसी को भी चोट नहीं आई है। विमान को तुरंत ग्राउंड कर दिया गया है और उसकी तकनीकी जांच की जा रही है। कंपनी ने कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714