
अयोध्या। योगी सरकार से अयोध्या के किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा बाजार मूल्य पर देने की मांग करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि 2027 में प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार आने पर अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर बनाया जाएगा। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में पीडीए समर्थित सपा उम्मीदवार रिकार्ड जीत दर्ज करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी का समर्थन आम आदमी पार्टी (AAP) को है मगर इसका यह मतलब नहीं है कि वे कांग्रेस के विरोध में है। पीडीए की मजबूती के लिए चुनाव जिताऊ क्षेत्रीय दलों का साथ देना पार्टी की रणनीति का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा से अयोध्या के किसान दुखी और परेशान हैं। उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। किसानों की जमीन को छीन कर सरकार फाइव स्टार होटल बना रही है। उनकी मांग है कि सरकार किसानों को अधिग्रहित जमीन का बाजार मूल्य में भुगतान करे। प्रभु राम की नगरी में फाइव स्टार होटलों के बजाय धर्मशाला और आश्रम होने चाहिए। सरकार यह बताए कि बगैर बॉर के फाइव स्टार होटल हो सकते हैं क्या।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी विकास की विरोधी नहीं है। सपा सरकार के समय हुए विकास कार्य आज भी लोगों को दिख रहे हैं। भाजपा को अगर विकास चाहिए तो उसे समाजवादियों की डगर पर चलना ही पड़ेगा। 2027 में पीडीए की सरकार आने पर अयोध्या का समुचित विकास किया जाएगा और उसे वर्ल्ड क्लास सिटी बनाया जाएगा। मिल्कीपुर चुनाव की पारदर्शिता पर संदेह व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश दुनिया का सबसे बड़ा उपचुनाव होगा जिस पर शोध भी किया जा सकता है, हालांकि यह तय है कि भाजपा इस चुनाव को बुरी तरह हारेगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714