पति के किरदार पर फिदा हुईं आलिया, शेयर किया टीजर

मुंबई। बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने फिल्म ‘रामायण’ के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और आठ बार ऑस्कर जीत चुके वीएफएक्स स्टूडियो डीएनइजी प्रोड्यूस कर रहे हैं, साथ ही यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस का भी सहयोग है।
रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर ‘रामायण’ का पहला टीजर रिलीज हो गया है। आलिया भट्ट को अपने पति रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का टीजर बेहद पसंद आया है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर ‘रामायण’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा कि कुछ चीजों को शब्दों की जरूरत नहीं होती, यह किसी यादगार चीज की शुरुआत लग रही है. दीवाली 2026 हम इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘रामायण’ भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, भगवान राम, साई पल्लवी, माता सीता और यश, रावण की भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावे सनी देओल, भगवान हनुमान और रवि दुबे, लक्ष्मण की भूमिका में हैं। फिल्म को खासतौर पर आईमैक्स जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है। रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में दुनियाभर में रिलीज़ होगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714