अमरनाथ यात्रा मार्ग एक जुलाई से 10 अगस्त तक नो-फ्लाइंग जोन घोषित

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रा के सभी मार्गों को एक जुलाई से 10 अगस्त तक ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। तीन जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथजी यात्रा में इस वर्ष सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसमें 38 दिनों की तीर्थयात्रा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की अब तक की सबसे बड़ी तैनाती भी शामिल है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय निवासी की मौत हो गई थी। प्रति वर्ष, हजारों श्रद्धालु हिमालय में स्थित गुफा मंदिर में पूजा करने के लिए कठिन यात्रा करते हैं।
गृह विभाग ने 16 जून को आदेश जारी कर अमरनाथ यात्रा के सभी मार्गों को ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित कर दिया है। इस आदेश का उद्देश्य यात्रा को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण बनाना है। राज्य सरकार के प्रमुख सचिव चंद्राकर भारती द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यात्रा अवधि के दौरान पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर ड्रोन, यूएवी और गुब्बारे सहित सभी विमानन प्लेटफॉर्म पर सख्त प्रतिबंध जारी रहेगा। यह निर्णय विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा और गृह मंत्रालय की सलाह के आधार पर लिया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि केवल चिकित्सा निकासी, आपदा प्रबंधन और अधिकृत बलों द्वारा सुरक्षा निगरानी इसके अपवाद में शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि ऐसे मामलों के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) अलग से जारी की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और केंद्र शासित प्रदेश में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714