पंजाबराष्ट्रीय

अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर ने तोड़ी चुप्पी, अमृतपाल को लेकर कही ये बातें

अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक अमृतपाल का कोई पता नहीं चला है। इस बीच खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की NRI पत्नी किरणदीप कौर ने चुप्पी तोड़ते हुए पहली बार मीडिया के सामने आकर कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति अमृतपाल कहां हैं और लंबे समय से उनकी अमृतपाल से कोई बातचीत नहीं हुई है।

किरणदीप कौर ने एक निजी अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमृतपाल के लिए उन्होंने अपना परिवार और नौकरी छोड़ दी है, अब वह उन्हें इस हालत में भी कभी नहीं छोड़ेंगी। किरणदीप कौर ने अपने पति अमृतपाल को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह धार्मिक प्रवचन के कार्य को प्राथमिकता देते थे। सिख धर्म का प्रचार उनकी पहली पसंद है। किरणदीप कौर ने कहा कि अमृतपाल ने हमेशा धर्म और पंजाब के लोगों के लिए आवाज उठाई। एक हिंदी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक किरणदीप कौर ने बताया कि दोनों के बीच पहली बार बातचीत कैसे शुरू हुई। NRI किरणदीप कौर ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अमृतपाल की एक पोस्ट देखी और उसे मैसेज किया। इंस्टाग्राम पोस्ट में अमृतपाल सिख धर्म को बचाने और अपनी भाषा के प्रचार-प्रसार की बात कर रहा था। किरणदीप ने कहा कि उस समय उन्हें नहीं पता था कि वे शादी करेंगे।

जानिए आखिर कौन है अमृतपाल सिंह की NRI पत्नी किरणदीप कौर
NRI किरणदीप कौर और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने फरवरी में विवाह किया था। किरणदीप कौर UK की NRI है। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह का विवाह उनके गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुआ था। जिसके बाद NRI किरणदीप कौर अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी। अमृतपाल सिंह ने अपनी विवाह को रिवर्स माइग्रेशन कहा था और बताया था कि विवाह के बाद उनकी NRI पत्नी किरणदीप कौर यहीं गांव में रहेंगी।

यह भी पढ़ें ...  किसानों का कारवां दिल्ली की ओर बढ़ा, शंभू बॉर्डर पर हालात बिगड़े...लाल किला बंद,

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, YouTube पर फॉलो करें।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button