
श्रीनगर। दिल्ली चुनावों के शुरूआती रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर एक मीम शेयर करते हुए कहा है और लड़ो आपस में। जी भरकर लड़ो और एक-दूसरे को समाप्त कर दो। बता दें कि शुरूआती रुझानों में भाजपा ने 42 सीटों का आंकड़ा छू लिया है, जबकि आम आमदी पार्टी 28 और कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिल पाई है।
उधर, उमर अब्दुल्ला हने जेल में बंद अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) सांसद अब्दुल राशिद शेख उर्फ इंजीनियर राशिद के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है क्योंकि शुक्रवार को उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आठवें दिन में प्रवेश कर गई। इससे पहले दिन में इंजीनियर राशिद की पार्टी- एआईपी ने कहा कि सांसद को चिकित्सा के लिए नयी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। एक्स पर एक पोस्ट में श्री अब्दुल्ला ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी हालत खराब न हो। उन्होंने कहा कि इंजीनियर राशिद को अस्पताल में स्थानांतरित किए जाने की खबर सुनकर बहुत चिंतित हूं। यह जरूरी है कि अधिकारी उचित देखभाल करें और यह सुनिश्चित करें कि अदालत द्वारा उनकी जमानत याचिका पर विचार-विमर्श किए जाने तक उनकी हालत खराब न हो।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714