हरियाणा

दुराचार पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई से खफा गृह मंत्री अनिल विज, फोन कर सोनीपत पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि “जनता दरबार में चाहे रात्रि के दो क्यों न बज जाए, वह फरियादियों की समस्या सुनकर ही जाएंगे”। मंत्री अनिल विज शनिवार अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे हजारों फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे।

 

जनता दरबार में महिला अपराधों के मामलों पर उन्होंने अलग-अलग पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्रवाई के निर्देश दिए। सोनीपत के गोहाना से आई महिला ने दुराचार मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने की शिकायत गृह मंत्री से की जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। गृह मंत्री अनिल विज ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाई और इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए।

 

वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान  विज ने कहा कि जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है कि लॉ एंड आर्डर को बनाए रखना, उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि वह किसी भी प्रकार की अपराधियों के साथ मिलीभगत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

यह भी पढ़ें ...  कुवि के यूआईईटी संस्थान के बीटेक मैकेनिकल के तीन विद्यार्थी मारुति में चयनित,मिलेगा 10 लाख 40 हजार का पैकेज
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button