आज की ख़बरपंजाब

पठानकोट में पुलिस पर हमला: नशा तस्कर को पकड़ने गए मुलाजिमों पर बरसाए ईंट-पत्थर

पंजाब पुलिस ने युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान को पूरे राज्य में चलाया हुआ है। इस दाैरान नशा तस्करों को चिन्हित कर उनके घर तक गिराए जा रहे हैं। उसके बावजूद नशा तस्करी के मामलों में कमी नहीं आ रही है।

नशा तस्करी के नामजद आरोपी को पकड़ने गए सीआईए स्टाफ के कर्मचारियों पर नशा तस्कर और उसके साथियों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। बचाव में सीआईए स्टाफ के कर्मचारियों ने हवाई फायर भी किए।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

प्रीत नगर में हुए इस हमले में सीआईए स्टाफ के दो कर्मी घायल हुए हैं। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों पर केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है।

सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि प्रीत नगर पठानकोट का रहने वाला आरोपी सुखबीर सिंह उर्फ दीपू बाट नशा तस्करी के मामले में नामजद है और अभी भी नशे का कारोबार करता है। सीआईए स्टाफ के पांच कर्मचारी एक गाड़ी में सुखबीर को पकड़ने के लिए शनिवार रात करीब 11 बजे प्रीत नगर पहुंचे। वहां पर आरोपी दीपू अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था। कर्मचारियों ने उसे गाड़ी में बैठने को बोला तो उसने हाथापाई शुरू कर दी।

इसी दौरान सुखबीर और उसके साथियों ने ईंट-पत्थर मारने शुरू कर दिए। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी सुखबीर को हिरासत में ले लिया। थाना डिवीजन नंबर. 2 के प्रभारी मनदीप सलगोत्रा ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता राजिंदर कुमार के बयानों पर आरोपी सुखबीर सिंह, केवल भाटरा, सन्नी प्रधान और सेठी समेत 7 अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज किया है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापामारी जारी है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

नशा तस्करों पर काबू के लिए जीपीएस एंक्लेट
पंजाब पुलिस राज्य को नशा मुक्त करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। बीते दिन डीजीपी गाैरव यादव ने बताया कि पुलिस पहली बार नशा तस्करों पर निगरानी के लिए उन्हें जीपीएस वाले एंक्लेट पहनाएगी। वो कहां जाते हैं और किन लोगों से मिलते हैं और संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस उनपर दबिश भी दे पाएगी।

इस साल अब तक 14,734 नशा तस्कर काबू
पुलिस रिकाॅर्ड के अनुसार 1 मार्च से 31 मई तक तस्करों पर 8,344 एफआईआर दर्ज की हैं और 14,734 नशा तस्करों को काबू किया है। इनमें 13,038 नशा तस्कर और 1696 सूचीबद्ध नशा सप्लायर शामिल हैं। अब तक 586 किलो हेरोइन, 247 किलो अफ़ीम, 14 टन भुक्की, 9 किलो चरस, 253 किलो गांजा, 2.5 किलो आईस, 1.6 किलो कोकीन, 25.70 लाख नशीली गोलियां और 10.76 करोड़ रुपए की ड्रग मनी पकड़ी गई।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button