
शहर के धर्म सिंह नगर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई जहाँ 38 वर्षीय सुखदेव सिंह ने नशा पीडि़त मरीज को नशा पूर्ति के लिए पैसा न मिलने पर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है। घायल व्यक्ति को तुरंत मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि 80 शरीर झुलस जाने के कारण डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घायल की पत्नी ने बताया कि उसका पति लंबे समय से चिट्टे सिंथेटिक ड्रग्स का नशा करता था। नशे के चलते वह घर का पूरा सामान बेच चुका था और रोज़ाना नशे के लिए पैसे मांगता था। पैसे न मिलने पर परिवार के साथ मारपीट करता था। जब हमने पैसे देने से इनकार किया तो उसने पहले झगड़ा किया और फिर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस मामले को लेकर मौजूदा पार्षद एवं मोगा नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चन्नी ने बताया कि सोमवार की सुबह हमारे वार्ड के रहने वाला 38 वर्षीय सुखदेव सिंह अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह काफी समय से नशे का आदी था और कई बार इलाज करवाने के बाद भी वह आदत नहीं छोड़ सका। उसकी पत्नी मेहनत-मज़दूरी कर घर चलाती थी लेकिन नशे की लत ने पूरे परिवार की जिदगी तबाह कर दी। उधर डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति द्वारा खुद को आग लगाने का मामला उनके ध्यान में है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है जांच उपरांत जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714