
भारतीय वायुसेना के लिए एक दौर का अंत हो रहा है। मशहूर मिग-21 लड़ाकू विमान, जो 62 साल से देश की रक्षा करता रहा, अब रिटायर हो रहा है। चंडीगढ़ एयर फोर्स स्टेशन पर बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई, जो 26 सितंबर को होने वाले आखिरी विदाई समारोह की तैयारी थी। इस रिहर्सल में मिग-21, जगुआर और सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने आसमान में शानदार फ्लाइपास्ट किया। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने अगस्त में उड़ान भरकर मिग-21 की ताकत दिखाई थी। 26 सितंबर को बादल और पैंथर फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर रिहर्सल में पूर्व सैनिक, उनके परिवार और आमंत्रित मेहमान जुटे। तीन-तीन मिग-21 ने ‘बादल’ और ‘पैंथर’ फॉर्मेशन में उड़ान भरी।
वायुसेना के स्पोक्सपर्सन विंग कमांडर जयदीप सिंह, जो खुद मिग पायलट रहे हैं, ने कहा कि यह पायलटों, पूर्व सैनिकों और पूरी वायुसेना परिवार के लिए बहुत भावुक पल है। मिग-21 ने 62 साल की शानदार सेवा दी। उन्होंने बताया कि एयर चीफ खुद मिग-21 उड़ाकर विदाई देंगे, जो दिखाता है कि ये विमान अब भी लड़ाई के लिए तैयार हैं। रिहर्सल में मिग-21 और जगुआर के बीच ‘डॉग फाइट’ (हवाई लड़ाई) का डेमो भी हुआ।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
केंद्र सरकार ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान का बढ़ाया कार्यकाल
सीडीएस बने रहेंगे जनरल अनिल चौहान, केंद्र सरकार ने 2026 तक के लिए बढ़ाया कार्यकाल
नई दिल्ली। केंद्र सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल बढ़ा दिया है। सरकार ने उनके सेवा विस्तार को 30 मई, 2026 तक या अगले आदेश तक, मंजूरी दे दी है। 1981 में कमीशन प्राप्त जनरल चौहान का प्रमुख कमांड और स्टाफ नियुक्तियों के साथ एक विशिष्ट करियर रहा है। अनिल चौहान को राष्ट्र की सेवा के लिए समय-समय पर परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया हैं। वे 30 सितंबर 2022 से सीडीएस के रूप में कार्यरत हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714