गांव रत्तेवाली और गांव श्यामतु में स्टारेक्स मिनरलज व पंचकूला जिला रेडक्रास द्वारा रक्तदान व निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर

पंचकूला (विजय श्योराण)।आज गांव रत्तेवाली शिवर्मान्दर और जहारवीर गोगा माडी गांव श्यामतु – 1 पंचकूला मे पंचकूला जिला रेडक्रास सोसायटी की प्रतिनिधि मनीषा चौधरी की देखरेख में स्टारेक्स मिनरलज के सहयोग से श्री शिव कावड महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट एनएफआई करुणा फाऊंडेशन सयोरा फार्मा व डाक्टरज फार यू फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया । कुल 250 लोगों में दोनों शिविरों में हिस्सा लिया व जिसमें से 65 लोगों ने रक्त दान दिया।

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जेनेक्टस फार्मा द्वारा प्रतिभागियो में निशुल्क दवाईयाँ मल्टी विटामिनज इत्यादि बांटी गई और सयोरा फार्मा के एमडी दविन्द्रपाल सयाल व डारेक्टर मार्किटिंग सिद्धार्थ सयाल ने आई व इयर ड्रापस नजल सप्रे तथा अन्य दवाइयाँ दान की। रेडक्रास और करुणा फांउडेशन की ओर से मनीषा चौधरी श्रीशिव कावड महासंघ की ओर से राकेश कुमार संगर और गुलशन कुमार एनजीओस फेडरेशन ओफ इनिशियेटिव की ओर से एनसी राणा पंकज कपूर वीके शर्मा सुरेश गोपाल डाक्टरज फार यू फाउंडेशन से डा. मनोज राओ ने इस महाशिविर में भाग लिया। अन्त में करूणा फांउडेशन की मनीषा चौधरी ने विशेष प्रतिभागियों को प्रशंसापत्र व स्मृति चिन्ह देकर प्रोतसाहित व सम्मानित किया।अन्त मे सभी के लिए जलपान व खाने का प्रबन्ध किया गया था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714