टिकट खिड़की पर पस्त हुई ‘मिसेज चटर्जी’, वीकएंड के बाद TJMM के कंधों पर टिका है बॉक्स ऑफिस


बॉक्स ऑफिस शाहरुख खान की फिल्म पठआन ने जो धमाल मचाया है, वैसा धमाका उसके बाद से अभी तक कोई भी फिल्म नहीं मचा सकी है। तू झूठी मैं मक्कार से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन लेकिन अपने दूसरे वीकएंड के बाद इस फिल्म के कलेक्शन में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। वहीं रानी मुखर्जी स्टारर तू झूठी मैं मक्कार की हालत भी कुछ खास ठीक नहीं है। यह फिल्म भी लगभग औसत ही निकली। वहीं ज्विगाटो की बात करें तो इस फिल्म की हालत बेहद बुरी हो रखी है। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
तू झूठी मैं मक्कार
रोमांटिक कॉमेडी फिल्में बनाने में महारथ रखने वाले लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का सिनेमाघरों में प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा ने एक साथ पहली बार काम किया है। दर्शकों को दोनों की कॉमिक टाइमिंग और केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो दूसरे सोमवार को तू झूठी मैं मक्कार के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने सोमवार को 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कारोबार 111.44 करोड़ रुपये हो गया है।
विज्ञापन
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
रानी मुखर्जी इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर काफी साल के बाद वापस लौटी हैं। रानी मुखर्जी की इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ दर्शकों की भी खूब सराहना मिल रही है। मिसेज चटर्जी ने साबित कर दिया है कि कंटेट ही किंग है। धीमी शुरुआत के बाद सोमवार को भी इस फिल्म ने ठीक कलेक्शन किया है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार चौथे दिन मिसेज चटर्जी ने एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 7.42 करोड़ रुपये हो गई है।
ज्विगाटो
इन दोनों फिल्मों से इतर कपिल की फिल्म ज्विगाटो भी शुक्रवार से बॉक्स ऑफिस पर हाथ-पैर मार रही है, लेकिन दुखद है कि नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म दर्शकों को रिझा नहीं पा रही है। सोमवार को तो इस फिल्म का कलेक्शन बेहद खराब रहा है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार ज्विगाटो ने चौथे दि महज 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 2.09 करोड़ रुपये हो गई है।
विज्ञापन
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
कौन बनेगा किंग
सोमवार के कलेक्शन ये यह साबित हो गया है कि लोगों को अभी भी तू झूठी मैं मक्कार काफी पसंद आ रही है, वहीं मिसेज चटर्जी भी ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। लेकिन ज्विगाटो का बोरिया बिस्तर बहुत जल्द सिमटने वाला है। वहीं तू झूठी मैं मक्कार जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन तक पहुंच सकती है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714