
पिहोवा
पिहोवा के वार्ड नंबर-11 की सडक़ जोकि ब्रह्म जून कैलाश धाम को जोड़ती है, कई महीनों से जर्जर हालत में है। सडक़ की मरम्मत न होने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ तीर्थयात्री और श्रद्धालु भी भारी परेशानी झेल रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने परेशान होकर प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। स्थानीय लोगों कहना था कि यह सडक़ तीन बड़ी धर्मशालाओं से गुजरती है। जहां दूर-दूर से यात्री अपने पितरों का पिंडदान और धार्मिक अनुष्ठान करवाने आते हैं, लेकिन टूटी सडक़ के कारण उन्हें सफर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गड्ढों और खराब सडक़ों की वजह से गाडिय़ां फंस जाती हैं, पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में हालत और भी बदतर हो जाती है, जिससे श्रद्धालु अक्सर फिसल कर घायल भी हो जाते हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर जब वार्ड नंबर-11 के पार्षद जयपाल कौशिक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी एसडीओ को सडक़ निर्माण के लिए कहा गया है, लेकिन अब तक किसी भी तरह की पहल नहीं की गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
वहीं, स्थानीय लोगों और धर्मशालाओं के संचालकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सडक़ की तुरंत मरम्मत कराई जाए, ताकि यात्रीगण और स्थानीय लोग सुरक्षित और आसान यात्रा का अनुभव कर सकें। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस सडक़ का टेंडर हो चुका है तथा अलॉटमेंट लेटर भी जारी होने वाला है। विभाग की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714