
नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। यह लगातार दूसरी तिमाही रही है जिसमें बीएसएनएल ने मुनाफा अर्जित किया है। बीएसएनएल ने जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि मार्च 2025 में समाप्त वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भी उसने 262 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसको 2247 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में हुए 5370 करोड़ रुपए की तुलना में 58 प्रतिशत कम है। इस प्रकार उसके घाटे में सुधार हो रहा है।
उसने कहा कि मार्च 2025 में समाप्त वित्त वर्ष में उसका राजस्व 20841 करोड़ रुपए रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 19330 करोड़ रुपए की तुलना में 7.8 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कुल आय 23427 करोड़ रुपए रही है जो वित्त वर्ष 2023-24 की कुल आय 21302 करोड़ रुपए की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। मार्च 2025 में समाप्त वित्त वर्ष में बीएसएनएल का कुल व्यय 25481 करोड़ रुपए रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के कुल व्यय 26673 करोड़ रुपए की तुलना में तीन प्रतिशत कम है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
बीएसएनएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में संपदा मुद्रीकरण के माध्यम से 1120 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में इस मद में हासिल राशि की तुलना में 77 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड पूंजीगत निवेश किया है। बीएसएनएल ने कुल 26,022 करोड़ रुपए का निवेश किया है जिसमें से 15,324 करोड़ रुपए उपकरण/टावर आदि पर और 10,698 करोड़ रुपए स्पेक्ट्रम मद व्यय हुआ है। कंपनी ने मुख्य रूप से 4जी रोल-आउट और फाइबर पर यह निवेश किया है।
बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा कि तेज बदलाव, पेशेवर प्रबंधन, सरकारी समर्थन और आय व्यय पर निरंतर ध्यान देने से कंपनी की वित्तीय स्थित सुधर रही है। बीएसएनएल को न केवल पुनर्जीवित किया जा रहा है, बल्कि इसे फिर से परिभाषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा “ हम अनुशासित लागत नियंत्रण और त्वरित 4 जी / 5 जी तैनाती के साथ हर भारतीय को सस्ती, उच्च गुणवत्ता वाली कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए आश्वस्त हैं। हमें लाभ की ओर अधिक नहीं देखना है। हम सार्वजनिक सेवा में दूरसंचार उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करेंगे। जब हम लगातार सही काम करते हैं,उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते हैं, वंचितों तक पहुंचते हैं, समावेशिता के लिए नवाचार करते हैं तो स्वाभाविक रूप से मुनाफ़ा उसके सह उत्पाद के रूप में आएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714