
जालंधर पठानकोट नेशनल हाइवे पर बस अड्डा कुराला के पास बुधवार सुबह नौ बजे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलटे खाती हुए सडक़ किनारे बने गांव के छप्पड़ में जा गिरी। बस में उस समय पर करीब 30 से 35 सवारिया थी। जिनमें से दस महिलाएं दस पुरुष सहित दो छोटे बच्चे भी इस दुर्घटना मे घायल हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल दसूहा व टांडा में दाखिल करवाया गया। टांडा में घायल यात्रियों में से बस कंटेक्टर सहित पांच लोगों को होशियारपुर के सिविल अस्पताल मे रेफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार यह बस तलवाड़ा से जालंधर के लिए सुबह 7:30 बजे चलकर मुकेरियां से होते हुए जालंधर की और जा रही थी। जब बस अड्डा कुराला के नजदीक पहुंची तो बस की काफी तेज रफ़्तार होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सडक़ पर ही पलटने के बाद नजदीक के छप्पड़ में जा गिरी।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ओर राहगीरों द्वारा तुरंत ही स्थानीय लोगों ने बस मे स्वार सवारियों को बस में से बाहर निकलाने के दौरान लोगों ने ही एंबुलेंस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया। जहां मौके पर पहुंची पुलिस सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यात्रियों को दसूहा सहित टांडा के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां यात्रियों का प्राथमिक उपचार करने के बाद कुछ को रेफर कर दिया और कुछ को डिस्चार्ज कर दिया गया। थाना प्रभारी टांडा गुरिंदर जीत सिंह नागरा ने बताया कि हादसा बस की ओवरस्पीड के कारण हुआ। वहीं जो ड्राइवर रोज इस बस को चलाता था। वह आज छुट्टी पर जाने के कारण यह ड्राइवर पहले दिन इस रूट पर बस चला रहा था। फिलहाल बस को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714