मोर्टार, गैस से भरे कनस्तर… विस्फोटक से भरा था ट्रक; FBI को मिले अहम सुराग

अमेरिकी के लासवेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर बुधवार को टेस्ला साइबरट्रक में हुए विस्फोट मामले में अब कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। साइबरट्रक में पटाखों के मोर्टार और कैंप फ्यूल के कनस्तर मिले हैं।
इस घटना में गाड़ी में मौजूद संदिग्ध की मौत हो गई थी। अब मामले में आतंकवाद के एंगल से जांच की जा रही है। लासवेगस मेट्रोपॉलिटन पुलिस और क्लार्क काउंटी फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा कि वाहन के अंदर मौजूद शख्स की मौत हो गई और पास खड़े 7 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए।
घटना की जांच जारी
बुधवार को दोपहर बाद भी वाहन से बॉडी निकालने का प्रयास जारी था। साथ ही गाड़ी में मौजूद साक्ष्य भी एकत्रित किए जा रहे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
हमारा पहला लक्ष्य है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाए। उसके बद हम यह तय करेंगे कि यह आतंकी घटना है या नहीं।
एफबीआई के स्पेशल एजेंट इंचार्ज
पुलिस ने कहा कि एजेंसियों को जानकारी है कि ट्रक को रेंटल एजेंसी से किसने किराए पर लिया था, लेकिन इसका खुलासा तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक तय नहीं हो जाता कि मरने वाला व्यक्ति वही था। इस मामले पर रेंटल एजेंसी की तरफ से भी अब तक कुछ नहीं कहा गया है।
मस्क ने उपलब्ध कराए फुटेज
पुलिस ने कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी कंपनी के चार्जिंग स्टेशन के वीडियो फुटेज उपलब्ध कराए हैं, जिससे जांच में काफी सहयोग मिला। पुलिस के मुताबिक, गाड़ी लास वेगस में सुबह 7:30 बजे दाखिल हुई। इसके बाद करीब एक घंटे की ड्राइव के बाद वह ट्रंप इंटरनेशनल होटल के वैलेट एरिया में पहुंची, जहां विस्फोट से पहले करीब 15-20 सेकेंड के लिए रुकी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
एलन मस्क ने बुधवार दोपहर सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था, ‘हमने कन्फर्म कर लिया है कि विस्फोट की वजह गाड़ी में ले जाए जा रहे भारी मात्रा में पटाखे या बम थे। इस विस्फोट की वजह गाड़ी नहीं थी। विस्फोट के वक्त गाड़ी की टेलीमेट्री पॉजिटिव थी।’
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714