महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने की अटकलों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान…
हरियाणा के मुख्यमंत्री (Manohar Lal Khattar) के साथ आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि ये शिष्टाचार मुलाकात है। महाराष्ट्र (Maharashtra) का राज्यपाल बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता हूं। किसी ने भी इस बारे में मुझसे बात नहीं की है।
बीजेपी नेता और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि मैंने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से कहा था, मैं उनके साथ हूं। जहां वह चाहते हैं कि मैं रहूंगा। आगे कैप्टन अमरिंदर सिंह से जब यह पूछा गया कि क्या वह आम चुनाव लड़ना चाहते हैं? इस पर उनका जवाब था कि यह अभी केवल कयास हैं। किसी ने मुझसे इस बारे में अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
बता दें मीडिया में अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने पद से हटने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। इसके बाद उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी की स्थापना की। फिर सितंबर 2022 में उन्होंने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714