
देहरादून। उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश सीमा पर रविवार सुबह सीमेंट से भरे एक ट्राला में पीछे से एक कार भिड़ने से उसमें सवार चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य का गंभीर घायल अवस्था में उपचार किया जा रहा है। सभी मृतक हरियाणा के निवासी हैं। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आज प्रातः लगभग 03:10 बजे एक कार सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी, अपने आगे चल रहे सीमेंट से भरा एक ट्राला वाहन में आशारोड़ी के पास पीछे से घुस गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार सभी पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से उपचार के लिए कोरोनेशन और दून अस्पताल भिजवाया गया।
अजय सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा उनमें से 04 व्यक्तियों अंकुश , पारस , दोनो निवासी जिला सोनीपत, अंकित निवासी जिला जींद और नवीन तहसील रोहतक, हरियाणा को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इनका एक अन्य साथी विनय का दून अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक तथा घायल के परिजनों को सूचित कर दिया है, जिनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वाहन ट्राला को कब्जे में लेकर उसके चालक आफताब , निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714