कांवड़ यात्रा को लेकर विवादित गीत गाने पर कालेज शिक्षक के खिलाफ केस

उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा को लेकर विवादित गीत गाने पर पुलिस ने एमजीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक रजनीश गंगवार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राहुल गुप्ता और महाकाल सेवा समिति ने पुलिस से मिलकर शिक्षक के खि़लाफ़ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। थाना बहेड़ी प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ सोमवार की रात शिव भक्ति पर उंगली उठाने और जन भावनाओं को आघात पहुंचाने के मामले में बीएनएस की धारा 353 (2) के तहत महाकाल सेवा समिति की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उधर, बरेली के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया के वीडियो के बारे में जांच कराई गई। इसमें शिक्षक से भी स्पष्टीकरण लिया गया है। शिक्षक की मंशा खराब नहीं है। वीडियो पहले का है। किसी ने तूल देने के लिए जानबूझकर सावन के दिनों में इसे वायरल किया है। गौरतलब है कि एमजीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक के गीत गाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे शिक्षक कॉलेज में बच्चों के सामने गीत गाकर कांवड़ न लाने और ज्ञान का दीप जलाने की बात कह रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के राहुल गुप्ता और महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष शक्ति गुप्ता सहित महाकाल सेवा समिति पदाधिकारियों ने शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714