
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को हरियाणा सिविल सचिवालय में मंत्रियों को उनके कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करवाया। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम अनिल विज को पदभार ग्रहण कराया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर व लड्डू खिलाकर मुबारकबाद दी। अनिल विज ने मुख्यमंत्री के साथ मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज ख़ुशी का दिन है। वर्तमान सरकार पहले के दो कार्यकाल की भांति केवल नॉन-स्टॉप ही नहीं चलेगी बल्कि मैट्रो की स्पीड से दौड़ेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसे वे पूरी निष्ठा से निभाते आए हैं और आगे भी इसे निभाते रहेंगे। अनिल विज ने कहा कि लगभग 25 हजार नौकरियों का जो रिजल्ट निकला है उसको लेकर प्रदेश ही नहीं देश में चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि उनके गांव के युवा बिना पर्ची .खर्ची के नौकरी लगे हैं। उन्होंने मेरिट के आधार पर दी जा रही नौकरियों को देश में मेरिट.क्रांति करार दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हमारी सरकार ने कार्यभार संभालते ही युवाओं को रोजग़ार प्रदान करने का अपना वायदा पूरा किया है। इसके तहत ही सरकार ने लगभग 25 हजार युवाओं को नौकरी देकर दीवाली का तोहफा दिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि संकल्प पत्र में जो वादे प्रदेश की जनता से किए थेए उन्हें पूरा करने की प्राथमिकता रहेगी। कैबिनेट मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य जरूरतमंदए गरीबए युवाओं व किसानों के जीवन को सुगम बनाना है। युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां दी हैं और भविष्य में भी इसी संकल्प के साथ नौकरियां दी जाएंगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि वह प्रदेश की जनता के विश्वास पर खरे साबित होंगे। कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा ने पदभार ग्रहण करने उपरांत कहा कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया है। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने इस अवसर पर कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का नाम पूरे विश्व में है और यही कारण है कि तीसरी बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया है। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि बरवाला हलके की मुख्य समस्याओं के निदान करवाने के अलावा पार्टी के संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं को पूरा करवाना उनका प्रथम उद्देश्य रहेगा। कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण व किसान कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकताएं होंगी। कैबिनेट मंत्री कुमारी आरती राव ने कहा कि मुझे हरियाणा की जनता का सेवा करने का मौका मिला है
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714