चंडीगढ़, 31 मई:
महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट की सफलता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस संस्थान के दो कैडेट आज एझिमाला (केरल) स्थित प्रतिष्ठित इंडियन नेवल अकादमी (आई एन ए) से पास आउट होकर भारतीय नौसेना में कमीशंड अधिकारी बन गए हैं। पासिंग आउट परेड का निरीक्षण वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास, एवीएसएम, एनएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, साउदर्न नेवल कमांड द्वारा किया गया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए पंजाब के रोज़गार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि संस्थान के पूर्व कैडेट महिंदर सिंह सेखों और विनय कौशिक, दोनों ही एसएएस नगर (मोहाली) से संबंधित हैं, और अब भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में दो वर्ष की प्रारंभिक ट्रेनिंग के बाद, कैडेट्स ने एन डी ए में तीन वर्षों की शिक्षा प्राप्त की और फिर आई एन ए में एक वर्ष की सेवा आधारित प्रशिक्षण के बाद वे अब नौसेना में सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।
विशेष उल्लेखनीय है कि महिंदर सिंह सेखों, जिनके माता-पिता का बचपन में ही निधन हो गया था, ने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर अपने सपने को साकार किया। वहीं, विनय कौशिक के पिता श्री संजय कुमार ‘द ट्रिब्यून’ अखबार में सेक्शनल हेड हैं और माता श्रीमती रेखा शर्मा एक गृहिणी हैं।
श्री अमन अरोड़ा ने दोनों नव नियुक्त अधिकारियों को दिल से बधाई दी और उनकी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार आगे भी देश और पंजाब का नाम रोशन करते रहें।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
संस्थान के निदेशक मेजर जनरल अजय एच. चौहान, वीएसएम (सेवानिवृत्त) ने कैडेट्स को बधाई देते हुए बताया कि अब तक इस संस्थान के 172 कैडेट भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बन चुके हैं, जिनमें से 20 भारतीय नौसेना में कमीशंड अधिकारी बने हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ए एफ सी ए टी की मेरिट सूची में कैडेट अर्शदीप सिंह (ऑल इंडिया तीसरी रैंक) और करण कौशिक (ऑल इंडिया 71वीं रैंक) ने स्थान हासिल किया है, और वे एयर फोर्स अकादमी जॉइन करने के लिए कॉल-अप लेटर्स का इंतजार कर रहे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714