
बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के ‘ठोकेंगे’ वाले बयान पर हंगामा हुआ। दरअसल, डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने दिग्विजय सिंह को बोलने के लिए कहा, लेकिन खडग़े बीच में अपनी बात रखने लगे। इस पर डिप्टी चेयरमैन ने उन्हें टोका और कहा कि आप सुबह बोल चुके हैं। इस पर खडग़े ने कहा कि ये क्या डिक्टेटरशिप है। मैं हाथ जोडक़र आपसे बोलने की अनुमति मांग रहा हूं। इस पर हरिवंश ने कहा कि अभी दिग्विजय सिंह के बोलने का मौका है, इसलिए आप बैठ जाइए।
इसके बाद खडग़े ने कहा कि वह तो बोलेंगे ही, लेकिन आपको क्या-क्या ठोकना है हम ठीक से ठोकेंगे, सरकार को भी ठोकेंगे। जब हरिवंश ने खडग़े के बयान पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने कहा कि हम सरकार की नीतियों को ठोकने की बात कर रहे हैं। नड्डा की आपत्ति के बाद इसके बाद खडग़े ने सदन में खड़े होकर कहा कि मैंने आसन के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने उपसभापति से कहा कि अगर आपको मेरी बातों से ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जेपी नड्डा ने जताई आपत्ति; कहा, माफी मांगें
श्री खडग़े के बयान पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि नेता विपक्ष की ओर से आसन के लिए इस तरह की भाषा किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने उपसभापति हरिवंश से मांग करते हुए कहा कि ऐसे शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए। ऐसी भाषा निंदनीय है और माफी के योग्य भी नहीं है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714