
पुलिस कमिश्नर शिवाश कविराज के मार्गदर्शन व डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच 26 इंचार्ज इंस्पेक्टर दिलीप सिंह की टीम ने टैक्सी शोकी कश्यप चालक से मारपीट और पिस्तौल के बल पर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक पुराने डकैती के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि यह मामला 5 दिसंबर 2023 को पिंजौर थाना में उस समय दर्ज हुआ था। जब पीडि़त बैंक कश्यप पुत्र श्यामलाल निवासी पानीपत ने पुलिस को शिकायत दी कि 4 दिसंबर की रात पानीपत रेलवे स्टेशन से तीन युवकों ने उसकी टैक्सी पिंजौर जाने के लिए बुक की थी। रास्ते में चंडी मंदिर टोल प्लाजा पर दो और युवक उनकी गाड़ी में सवार हो गए। देर रात करीब 11 बजे पांचों युवक टैक्सी को पिंजौर नालागढ़ रोड पर स्थित खेड़ा बसेला गांव के नजदीक सुनसान इलाके में ले गए, जहां उन्होंने चालक के साथ मारपीट की, हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और उसका मोबाइल फोन, 4000 रुपए नकद लूट लिए तथा टैक्सी लेकर फरार हो गए।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ दिनों बाद लूटी गई कार को दद्दू माजरा, चंडीगढ़ से बरामद कर लिया था, परंतु आरोपी फरार थे। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी धीरज पुत्र जयपाल निवासी बह्मनगर करनाल और शिवा निवासी राजीव कॉलोनी करनाल में मौजूद हैं। इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने 31 जुलाई को दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पहली अगस्त को अदालत में पेश करने के बाद उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। वहीं, एसीपी अरविंद कंबोज ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड धीरज एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714