हरियाणा

जींद में रोडवेज बस के साथ भिड़ी क्रूजर, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 9 घायल

जींद से भिवानी रोड पर गांव बीबीपुर के निकट शनिवार सुबह जींद से भिवानी जा रही रोडवेज बस तथा मुंढाल की तरफ से सवारियां भरकर आ रही क्रूजर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

जींद से भिवानी रोड पर गांव बीबीपुर के निकट शनिवार सुबह जींद से भिवानी जा रही रोडवेज बस तथा मुंढाल की तरफ से सवारियां भरकर आ रही क्रूजर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी रोहतास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों का उपचार जारी है। जींद से भिवानी के लिए निकली रोडवेज बस ओर मुंढाल की तरफ से आ रही क्रूज़र की गांव बीबीपुर के पास मुंढाल से आ रही आमने-सामने की टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए।

 

घटना का पता लगते ही आसपास के लोग अपने-अपने वाहनों के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला जींद स्थित नागरिक अस्पताल लाया गया।हादसे की गंभीरता को देखते हुए जींद नागरिक अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को इमरजेंसी वार्ड में लगा दिया गया ताकि सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में उपचार मिल सके।

यह भी पढ़ें ...  हरियाणा: वायनाड सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ब्रह्मासरोवर में आरती की।

 

जींद सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि बड़े हादसे की सूचना मिलने के बाद चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई थी। 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। 7 मरीजों को पीजीआई रेफर किया गया है। 2 मरीज जीन्द में ही दाखिल है। जबकि जो मृत हुए हैं उनके शवों को नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया गया है।

मृतकों की पहचान
1. रवि पुत्र धर्मपाल वासी मदनहेडी उम्र 32 साल
2 .मनोज पुत्र सतबीर वासी मुंढाल उम्र 45 साल।
3 हरदीप पुत्र रामफल वासी मुंढाल उम्र 37 साल
4. सुखविंदर पुत्र रघुवीर वासी मुंडाल उम्र 30 साल
5 बिमला वासी भकलाना
6 संजय पुत्र शीशपाल वासी सीवैण
मृतकों की पहचान उनके पास मिले कागजात के आधार पर हुई है

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button