

दमोह जिला अस्पताल में मरीजों और उनके स्वजनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन आए दिन इनके और मरीज के बीच विवाद सामने आते रहते हैं। रविवार को इसी तरह का घटनाक्रम सामने आया है जहां बीमार पिता को देखने आए बेटे के साथ इन सुरक्षा कर्मियों ने मारपीट कर दी। यह आरोप बेटे द्वारा लगाए गए हैं और पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है। अपने बचाव में सुरक्षाकर्मियों ने भी कोतवाली थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन दिया है और मरीज के परिजन पर जातिगत अपमान और धमकी देने का आरोप लगाया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जिला अस्पताल में भर्ती अपने बीमार पिता दरबारीलाल मिश्रा को भोपाल से देखने पहुंचे बेटे ओमप्रकाश मिश्रा के साथ अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि उसके पिता सिमरिया हीरापुर में रहते हैं, जिन्हे बीमार होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह भोपाल में रहता है उसे छोटे भाई ने सूचना दी तो वह देखने पहुंच गया जहां सुरक्षा गार्ड ने गेट पास मंगाया जो उसके पास नहीं था तो उसने कहा कि वह अपने पिता को देखने आया है और छुट्टी कराकर अपने साथ भोपाल ले जाएगा।
उसे वार्ड में जाने दें, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने गेट पास मांगा। तब पीड़ित ने अपने छोटे भाई को फोन लगाया और मोबाइल पर गेट पास की फोटो मंगा ली जो सुरक्षा गार्ड को दिखाई, लेकिन वह नहीं माने और कहा कि ऑनलाइन सिस्टम नहीं है। यदि गेट पास नहीं है तो अंदर नहीं जा सकते। जब उसने अंदर जाने के लिए पुन: कहा तो तभी एक, दो सुरक्षाकर्मियों ने उसे खींचा और बुरी तरह मारपीट कर दी। जिसके बाद वह कोतवाली पहुंचा जहां उसने एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस ने एमएलसी कराने जिला अस्पताल भिजवाया।
सुरक्षा कर्मियों ने भी दिया आवेदन
सुरक्षाकर्मियों ने भी एक आवेदन कोतवाली थाना प्रभारी के नाम दिया है। जिसमें बताया है कि कलेक्टर के निर्देश पर हम लोग एक मरीज के साथ एक ही सहयोगी को अंदर जाने देते हैं।जब हम लोग ड्यूटी पर थे इसी दौरान ओमप्रकाश मिश्रा पिता दरबारीलाल मिश्रा आए उनसे गेट पास मांगा तो सुरक्षा कर्मी का नाम पूछने लगे। जैसे ही नाम बताया तो वह आक्रोश हो गए और कहा कि हम सभी लोग अंदर जाएंगे और गालियां देने लगे और भागचंद अहिरवार को गालियां देते हुए जातिगत अपमान किया और अस्पताल में बंब फेकने की धमकी दी गई।सुरक्षा कर्मियों ने ओमप्रकाश व उसके साथी पर कार्रवाई की मांग की है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस संबंध में कोतवाली एसआई एमके पांडे ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। वहीं जिला अस्पताल में आए दिन होने वाली इस प्रकार की घटनाओं के संबंध में दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कि वह एक, दो दिन में जिला अस्पताल का भ्रमण करने आएंगे और सभी चीजों की जानकारी लेंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714