
वॉशिंगटन डीसी
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका अरबपति एलन मस्क के साथ रिश्ता खत्म हो गया है। ट्रंप ने मस्क को चेतावनी दी कि अगर विपक्षी डेमोके्रट्स का साथ दिया, तो गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। टं्रप और मस्क ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर आमने-सामने हैं। ट्रंप इस बिल के समर्थन में हैं, जबकि मस्क खिलाफ। यह बिल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में 22 मई को सिर्फ एक वोट के अंतर से पास हो चुका है। इसके समर्थन में 215 और विरोध में 214 वोट मिले थे। अब यह सीनेट में विचाराधीन है, जहां इसे 4 जुलाई, 2025 तक पास किया जाना है। मस्क अब ट्रंप के इस विधेयक के रास्ते में बड़ी रुकावट बनते दिख रहे हैं। ट्रंप का दावा है कि यह ‘देशभक्ति से भरा हुआ’ कानून है। इसके पारित होने से अमरीका में निवेश बढ़ेगा और चीन पर निर्भरता घटेगी, जबकि मस्क इसे पोर्क फिल्ड यानी कि बेकार खर्चों से भरा बिल मानते हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
रिपोट्र्स के मुताबिक इस बिल को पास होने से रोकने के लिए मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के तीन सांसदों को अपनी तरफ कर लिया है। बता दें मस्क ने टं्रप के पुराने पोस्ट शेयर किए, जिसमें ट्रंप खुद कर्ज बढ़ाने की आलोचना करते थे और कहा कि ट्रंप अब अपने ही सिद्धांतों के खिलाफ जा रहे हैं। कुछ रिपब्लिकन सीनेटर मस्क के समर्थन में आ गए हैं और बिल में बदलाव चाहते हैं। इन सांसदों ने कहा है कि वे बिल के खिलाफ वोट देंगे। ट्रंप इसे अपनी आर्थिक योजना की रीढ़ मानते हैं, लेकिन अगर मस्क की लॉबिंग असर दिखाती रही, तो ट्रंप को बिल में बदलाव करना पड़ सकता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714