
जींद : हैबतपुर मैडीकल कॉलेज निर्माण कार्य में देरी को लेकर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों से दो- टूक शब्दों में कहा कि तय समय में अगर निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो इसके लिए अधिकारी व निर्माण कंपनी जिम्मेदार होगी। मैडीकल कालेज को तय समय में ही तैयार करवाया जाए।
डिप्टी स्पीकर यही नहीं रूके। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो निर्माण कंपनी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही गुणवत्ता को लेकर डी.सी. की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी जो डिटेल रिपोर्ट तैयार करेगी। पहले मैडीकल कॉलेज का प्रोजैक्ट 565 करोड़ था जो अब बढ़ कर 1085 करोड़ का हो गया है। इस अतिरिक्त बजट के लिए वह जल्द ही सी.एम. नायब सैनी से मिलेंगे और जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
डिप्टी स्पीकर के 2 घंटे तक मुआयने दौरान अधिकारियों के छूटे पसीने
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा वीरवार को हैबतपुर मैडीकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंचे और अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस बैठक में डी.सी. मोहम्मद इमरान रजा, चंडीगढ़ से मैडीकल एजुकेशन और एच.एस.आर.डी.सी. के डायरैक्टर, निर्माण एजैंसी के चीफ कंसल्टैंट, डी.एम.सी. गुलजार मलिक, एक्स.ई.एन. पी.डब्ल्यू.डी. बी. एंड आर. सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डिप्टी स्पीकर ने एक-एक कर संबंधित विभागों से जानकारी हासिल की और मैडीकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी पर अधिकारियों से जवाब-तलबी की। उन्होंने यहां साफ कहा कि मैडीकल निर्माण का जो समय रखा गया है, उसी समय में ही इसे पूरा किया जाए। अगर निर्माण कार्य में देरी होती है तो इसके लिए एल. एंड टी निर्माण कंपनी को जुर्माना लगाया जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714