भू-माफिया की पहली पसंद बना डेराबस्सी, बिल्डरों ने 15-20 फीट तक की गलियों पर बना दी अवैध कॉलोनी

डेराबस्सी भू-माफियाओं की पहली पसंद है क्योंकि यह चंडीगढ़ शहर के नजदीक है। इसके चलते डेराबस्सी में हर दिन कोई न कोई अवैध कॉलोनी ध्वस्त हो जाती है। वैसे तो पंजाब सरकार ने बिना एनओसी के रजिस्ट्री पर रोक लगा रखी है, लेकिन प्रॉपर्टी डीलरों को एनओसी नहीं दी जा रही है। एसोसिएशन के अनुरोध पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने अस्थायी रूप से एनओसी की आवश्यकता को माफ कर दिया है। इसका फायदा उठाकर कुछ लालची बिल्डर शहर के बीचों बीच पुरानी सडक़ों से सटी जमीन पर अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं, जिससे भोले-भाले लोगों की जीवनभर की कमाई और सरकार को चूना लग रहा है। अब ऐसा ही एक ताजा मामला डेराबस्सी स्थित एएआर जैन स्कूल के पीछे कटी अवैध कॉलोनी में देखने को मिल रहा है। जहां बिल्डर ने सडक़ों पर 15-20 फीट तक की गलियों पर अवैध कॉलोनियां काट दी हैं और उन्हें नो एनओसी स्कीम के तहत रजिस्टर भी करवा दी गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
हैरानी की बात यह है कि नगर परिषद के अधिकारियों को छह माह बाद कॉलोनी कटने का पता चला और वे खानापूर्ति कर वहां से लौट गए। कार्रवाई के बाद बिल्डर द्वारा उक्त अवैध कॉलोनी में पानी का बोर लगाया जा रहा है तथा नगर परिषद द्वारा खोदे गए सीवर की मरम्मत की जा रही है। लोगों ने कहा अगर कोई गरीब व्यक्ति अपनी दीवार पर एक ईंट भी रखता है, तो नगर परिषद के अधिकारी पूरी ताकत के साथ दौड़ पड़ते हैं और कार्रवाई करते हैं। आस पास की कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वे पहले से ही संकरी गलियों में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। वहां पहले से ही पीने के पानी और सीवेज की बहुत बड़ी समस्या है व अब एक और अवैध कॉलोनी बनाकर उनके पीने के पानी को वितरित किया जाएगा और सीवेज सिस्टम पर आवश्यकता से अधिक भार डाला जाएगा। वहीं, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विजय जिंदल ने बताया कि नगर काउंसिल अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है, जो क्षेत्र में बनी सभी कॉलोनीयो की जांच करेगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714