आज की ख़बर

ज़िला पार्षद गुरमेल ने वार्ड नं.1 के स्कूलों में विद्यार्थियों का भविष्य के लिए किया मर्गदर्शन

 

वीरवार को ज़िला पार्षद गुरमेल ने ऊझाना गाँव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं व बाहरवीं के बच्चों को भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए वक्तव्य के माध्यम से मार्गदर्शन व प्रेरित किया।

 

ज़िला पार्षद गुरमेल ने ऊझाना खंड के शिक्षा अधिकारी सुरेश नैन का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि बच्चों को भविष्य में उच्च शिक्षा हासिल कर अपना भविष्य संवारना चाहिए व उन्हें खुद के हालात व स्थिति से ही प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
ग़ौरतलब है कि गुरमेल ज़िला परिषद, जींद के सबसे ज़्यादा शिक्षित पार्षद हैं।
ऊझाना के स्कूलों के साथ-साथ वार्ड नं. 1 के तहत आने वाले गाँव ढाबी, रेवर, पीपलथा, खरल के राजकीय उच्च विद्यालय व नारायणगढ़ के आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दसवीं व बाहरवीं के विद्यार्थियों का भी वक्तव्य के माध्यम से मार्गदर्शन व प्रेरित कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें ...  पश्चिमी कमान ने चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन पर ‘अंग दान जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन किया
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button