आज की ख़बर

सडक़ और पानी को छोड़ा खाना-पीना, ‘आप’ ने खोला मोर्चा, भूख हड़ताल कर जताया विरोध, मेयर का फूंका पुतला

रामदरबार वार्ड नंबर-19 की टूटी-फूटी सडक़ों और जनता की परेशानियों को लेकर आज आम आदमी पार्टी रामदरबार वार्ड-19 में प्रदेश अध्यक्ष विजय पाल एवं अनुसूचित विंग प्रदेश अध्यक्ष देशराज सनावर के मार्गदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित वर्ग विजय कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय भूख हड़ताल व विरोध यात्रा आयोजित की गई। सुबह 10 बजे से रामदरबार स्थित आंगनबाड़ी नियर विश्वकर्मा मंदिर और सचदेवा मार्केट रोड पर रमेश टांक, ललित, मदन लाल, विजय कुमार, अनीश, ममता, आशा, राजेश आदिवाल, राकेश शर्मा, एमनदीप, गुलशन, अमनदीप द्वारा भूख हड़ताल शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी शामिल हुए। दोपहर भर लोगों ने जर्जर सडक़ों और प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की। शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय पाल, प्रदेश महासचिव सन्नी औलख और वार्ड अध्यक्ष बावा द्वारा सभी को जलपान करवा कर भूख हड़ताल का समापन कर साथ ही विरोध यात्रा निकाली गई। इसमें की कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लिया।

विरोध यात्रा के दौरान लोगों ने नारेबाज़ी कर प्रशासन और भाजपा शासित नगर निगम से तुरंत सडक़ों के पुनर्निर्माण और क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग की जैसे मजबूत जल निकास तंत्र, पीने के पानी, सडक़ें आदि। इसके पश्चात मेयर का पुतला भी दहन किया गया। सभी रामदरबार के कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्रामदरबार की सडक़ों की हालत बदतर है और इसका मुख्य कारण बारिश के दिनों में होने वाला जल भराव और खराब जल निकासी तंत्र है, 2022 से पास हुए कार्य लंबित हैं, आए दिन हादसे हो रहे हैं। जनता त्रस्त है और मेयर महोदय आंखें मूंदे बैठी हैं । साथ ही उन्होंने ये मांग रखी के वार्ड-19 के दो बरसती लाइन फेस-1 और फेस-2 के एजेंडा भी पास हैं पहले उन्हें कंप्लीट किया जाए और फिर जल्द नई सडक़ें बनाई जाए, ताकि नगर निगम का पैसा भी व्यर्थ न जाए और जलभराव से सडक़ें भी खराब न हों। प्रदेश अध्यक्ष विजय पाल जी ने भी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और मेयर साहिब और चंडीगढ़ प्रशासन से जनता की समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेने की अपील की। हरदीप, काउंसलर, पीपी घई, विक्रांत तंवर, संदीप, दिनेश पासवान, सैनी बावा, राजिंदर हिंदुस्तानी, शादाब राठी, खुर्चा ने पहुंच कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button